पंजाब में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने डरकर दिल्ली नगर निगम चुनाव को टाल दिया, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऐसे चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूछा कि कैसे कोई निर्वाचन आयोग को चुनाव टालने या उसे रद्द करने का निर्देश दे सकता है. इस तरह का प्रावधान कहां है. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के दबाव के आगे झुक जाने का आरोप लगाया.प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर जानबूझकर संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कमजोर करना ठीक नहीं है और इस तरह चुनाव टालने से देश कमजोर होता है. चुनाव आयोग का केंद्र के सामने झुकना ठीक नहीं है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एमसीडी चुनाव कराने देने का अनुरोध किया और कहा कि चुनाव टालने से लोकतंत्र कमजोर होता है. उन्होंने कहा केंद्र ने एमसीडी का विलय पिछले सात-आठ वर्षों में क्यों नहीं किया जब वह सत्ता में थी.
मुख्य उद्देश्य तीनों निगमों का विलय नहीं, बल्कि चुनाव रद्द कराना है. भाजपा जानती है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर है और वे एमसीडी चुनाव हार जाएंगे.बता दें कि दिल्ली चुनाव आयोग ने 9 तारीख को प्रेस रिलीज जारी की थी और उस दिन शाम 5 बजे नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान होना था, लेकिन फिर चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होगा.