कांग्रेस का ललित मोदी पर फिर निशाना

lalit-modi

ललित मोदी की मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं.‘मोदीगेट’ मामले को लेकर सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुषमा स्वराज और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल उठाया कि आखिर एक भगोड़े (ललित मोदी) की मदद क्यों की गई? उन्होंने मांग की कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी द्वारा होनी चाहिए.कांग्रेस नेता ने दावा किया की ललित मोदी की पत्नी की कोई सर्जरी हुई ही नहीं. फिर आखिर क्यों सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की.

सुषमा पर हमला बोलते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा का यह बयान कि मानवीय आधार पर मोदी को वीजा दिया गया, बिल्कुल झूठा है. ललित मोदी सट्टेबाजी, मनी लॉन्डरिंग जैसे मामलों के आरोपी हैं फिर भी विदेश मंत्री ने उनकी मदद की.उन्होंने इस मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिएकांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया.

कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा अपने एक ट्विट में ‘आस्तीन का सांप’ संबंधी टिप्पणी के संदर्भ का भी खुलासा करने की मांग की जो कि सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की मदद को लेकर उठे विवाद के बीच की गई है.कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार ललित मोदी को पहुंचायी गई मदद को यह कह कर उचित ठहरा रही है कि यह मानवीयता के आधार पर दी गई है. लेकिन साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से शासन से जुड़ा मुद्दा है जिसमें मंत्री जनता के प्रति जिम्मेदार होता है.सिंह ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं वे चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. हम यह जानना चाहते हैं कि क्या ललित मोदी कर से बच रहे हैं. वह भारत क्यों नहीं आ रहे. उनके खिलाफ क्या कोई ब्ल्यू या रेड कार्नर नोटिस है. क्या वह फरार हैं. क्या वह भगोड़ा हैं.’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका सुषमा के प्रति गहरा सम्मान है लेकिन जब मामला राष्ट्र का आता है तो एक मंत्री जो निर्णय करता है उसके लिए वह जनता के प्रति उत्तरदायी होता है.सिंह ने कहा, ‘’इसलिए, हम यह चाहेंगे कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस मामले में स्थिति स्पष्ट करें. हम यह जानना चाहेंगे कि इस देश में ललित मोदी की स्थिति क्या है. अरूण जेटली चुप क्यों हैं. आस्तीन का सांप कौन है.’’बिहार से भाजपा के सांसद कीर्ति आजाद ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी एक टिप्पणी में ‘आस्तीन का सांप’ की चर्चा कर खलबली मचा दी थी. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि सुषमा को निशाना बनाने के लिए पार्टी के एक इनसाइडर और एक मीडिया हस्ती का षडयंत्र है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *