कावेरी जल विवाद में बेंगलुरु में हालात धीरे – धीरे सामान्य होने शुरू

Karnataka-releases-DAM_wate

बेंगलुरु और कावेरी बेसिन के जिलों के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो गई और बेंगलुरु में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बाद 16 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है.पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर बड़े पैमाने पर हुयी हिंसा के कारण अशांत रहने के एक दिन बाद हिंसा प्रभावित शहर में सामान्य स्थिति बहाल हो गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्यटक वाहन सड़कों पर लौट आए और दुकानों और प्रतिष्ठानों में सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय किये गये हैं.सोमवार रात शहर के 16 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था वह और वहां लागू प्रतिबंधात्मक आदेश जारी है.हालांकि, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है लेकिन कुछ निजी संस्थान बंद हैं.इस बीच बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग पर नौ दिन के बाद बुधवार को यातायात बहाल हुआ और प्रदर्शनकारियों ने कहीं भी मार्ग अवरूद्ध नहीं किया.

हालांकि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लिये अभी भी बस सेवा बहाल नहीं की गयी है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मांड्या जिले में राजमार्ग पर सर एम विेरैया की प्रतिमा के समक्ष मांड्या जिला रैता हितरक्षण समिति के अध्यक्ष जी एम गौडा के नेतृत्व में प्रदर्शन अभी भी जारी है. जिले के के आर पेट और नागामंगला क्षेत्र को छोड़कर पांच तालुकों में पाबंदी अब भी जारी है. स्कूल और कॉलेजों को एहतियातन 17 सितंबर तक बंद रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कुछ और दिन सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे.
         
मांड्या के साथ मैसुरु में भी जनजीवन सामान्य हो गया है. मैसुरु और बेंगलुरु के बीच गत सोमवार से प्रभावित बस सेवा बहाल कर दी गई है. क्षेत्र में हालात सामान्य है और एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.कर्नाटक राज्य सड़क  परिवहन निगम की ओर से मैसुरु-बेंगलुरु के बीच केवल साधारण बसों का ही संचालन किया जा रहा है. ऐरावत और राजहंस समेत सभी लग्जरी बसें सड़कों से नदारद हैं. गत सोमवार को हिंसा के कारण बेंगलुरु से मांड्या के रास्ते मैसुरु के बीच बस सेवा स्थगित कर दी गई थी.

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शहर के विधायकों के साथ स्थिति पर चर्चा की. सरकार ने कहा था कि बुधवार को स्कूल और कॉलेज खोले जा सकते हैं, इसके बावजूद अधिकतर निजी संस्थानों में छुट्टी रही. कुछ सरकारी स्कूल खुले लेकिन वहां छात्रों की संख्या काफी कम रही. राजधानी में मेट्रो और बस सेवा सामान्य रुप से चल रही है. शहर में मेट्रो सेवा गत सोमवार को हिॆसा के बाद स्थगित कर दी गई थी जिसे मंगलवार को बहाल किया गया.
    
उच्चतम न्यायालय ने पांच सितंबर के अपने आदेश में संशोधन करते हुये 20 सितंबर तक तमिलनाडु को कावेरी नदी का 12,000 क्यूसेक पानी जारी करने का आदेश दिया था जिसके बाद सोमवार को हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद विरोध की छिटपुट घटनाओं के साथ शहर में अशांति का माहौल व्याप्त रहा था.

उच्चतम न्यायालय ने पांच सितंबर के अपने आदेश में राज्य को 10 दिनों तक कावेरी नदी का 15,000 क्यूसेक पानी पड़ोसी राज्य के किसानों की दुर्दशा सुधारने के लिए देने को कहा था. इसका किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने कड़ा विरोध किया और इसे लेकर नौ सिंतबर को कर्नाटक में एक बंद का आयोजन किया गया.
    
शहर में सोमवार की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी थी.पुलिस की गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि पुलिस लाठीचार्ज से बचने के लिए घबरा कर तीन मंजिला एक इमारत से छलांग लगाने के कारण घायल हुये एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *