मणिपुर में मंत्रियों और विधायकों के घर फूंके

Manipur-burnt-house

मणिपुर में एक मंत्री और पांच अन्य विधायकों के छह मकानों को सोमवार शाम चूढ़ाचांदपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.एक मकान में आगजनी की कोशिश करने के दौरान घायल होने के बाद एक हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मकान परिवार कल्याण मंत्री फुंगजांगफांग तोनसीम और हेंगलेप विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगा वेफई और थानलोम के वुनगजागीन सहित पांच विधायकों के हैं.

यह पता लगाया जाना बाकी है कि तीन अन्य विधायक कौन हैं जिनके मकानों को देर रात आग के हवाले किया गया.अधिकारी ने बताया कि एक मकान में आगजनी की कोशिश करने के दौरान घायल होने के बाद एक हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …