दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 मार्च से शुरू होगा। सत्र 16 मार्च को समाप्त होगा। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस वर्ष के बजट में हरित दिल्ली, ईवी नीति, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक परिवहन की बढ़ती संख्या पर ध्यान दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रस्तावित कई अन्य नीतियों के साथ पार्टी द्वारा सत्र के दौरान अपनी नई आबकारी नीति को भी उजागर करने की संभावना है।