BUDGET 2019: अब 5 लाख की आय तक नहीं लगेगा टैक्स, ग्रैच्युटी की सीमा 3 प्रतिशत बढ़ाई, किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपए सालाना, मजदूरों को पेंशन भी

मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बजट भाषण के बाद अपना पिटारा जनता के खोल दिया। चुनावी साल होने के कारण जो भी कयास लगाए जा रहे थे वो सब बजट में सही साबित हुए।

आम आदमी के लिए सबसे बड़ी घोषणा करते हुए मोदी सरकार ने टैक्स की आय ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है। अब 5 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा ग्रैच्युटी की सीमा भी तीन गुना बढ़ा दी गई है।

पहले इसकी सीमा 10 लाख थी, जिसे बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है। दरअसल, जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी में 5 साल से ज्यादा काम कर लेता है तो उसे कंपनी से ग्रैच्युटी मिलती है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए भी योजनाओं की घोषणाएं की।

बजट में छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में देने का ऐलान किया गया है। ये राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से दी जाएगी, जिसमें 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसान आएंगे।मोदी सरकार ने अपने बजट में मजदूरों का भी खयाल रखा है।

हर महीने 100 रुपए जमा कर मजदूर 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए महीने पेंशन हासिल कर सकेंगे। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत खराब होने के कारण अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया।

इन्वेस्टमेंट करने पर 6.5 लाख रुपए तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स। बजट में सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, 2.5 लाख की जगह 5 लाख की आय तक नहीं लगेगा टैक्स। जनवरी 2019 तक GST के जरिए आए 1 लाख करोड़।

गोयल ने कहा टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। टैक्स भरने वालों की संख्या 6 करोड़ 85 लाख हो गई है, जिबकि 12 लाख करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ है। सरकार ने काले धन पर लगाम लगाई है।

अब तक 1.30 लाख करोड़ रुपये की अघोषित आय जब्त कर, 3.38 लाख शेल कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया है।दुनिया में सबसे तेजी से हाइवे का विकास भारत में हो रहा है, रोजना 27 किलोमीटर हाइवे बनाया जा रहा है।

मुद्रा लोन के तहत सरकार ने 15.56 करोड़ लाभार्थियों को 7.23 लाख करोड़ का कर्ज दिया।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला अब हवाई जहाज में बैठ रहा है, इतना विकास हो रहा है, नौकरियां तो आएंगी ही।

पीयूष गोयल ने कहा, मैंने उरी फिल्म देखी.. फिल्म देखकर पहुंत अच्छा लगा।देश का रक्षा बजट इस बार 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा, इसके लिए अतिरिक्त फंड मुहैया कराया जाएगा।उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

21000 रुपए सालाना तक कमाने वाले मजदूरों को 7 हजार रुपए बोनस देगी मोदी सरकार।बजट में आंगनबाड़ी के श्रमिकों का मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय।सरकार के बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को मिली मंजूरी, मजदूरों को हर महीने मिलेगी 3000 रुएप की पेंशन, 10 करोड़ असंगठित मजदूरों को मिलेगा फायदा।

राष्ट्रीय कामधेनु योजना के तहत गोसेवा के लिए किसानों को 500 रुपए देगी मोदी सरकार।12 करोड़ छोटे किसानों को मिलेगा फायदा, सरकार पर आएगा 75 हजार करोड़ का बोझ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देगी सरकार। किसानों के लिए सरकार ने खोला खजाना।

पीयूष गोयल ने कहा, हमने मंहगाई की कमर तोड़ दी। पीयूष गोयल ने बजट भाषण देना शुरू किया। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पीयूष गोयल के बजट को स्वीकृति दी गई। बजट पेश करने से पहले गोयल ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से औपचारिक मुलाकात। बजट की कॉपियों के बोरों की जांच करते सुरक्षाबल।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *