लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज अमेठी से ही करेगी बीजेपी

अमित शाह एक दिन के दौरे पर अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने गांधी परिवार के साथ खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि राहुल बताएं कि वे यहां क्यों नहींं आते? यहां विकास क्यों नहीं होता? यहांं अभी तक कलेक्टर ऑफिस क्यों नहीं बना था? यहांं एफएम क्यों नहींं खुला? उन्होंने कहा-बताइए 2014 लोकसभा में चुनाव जीते राहुल गांधी अमेठी क्यों नहीं आते?

जबकि चुनाव हार गईंं स्मृति ईरानी यहां आती रहती हैं और विकास की बात करती हैं। बताया जा रहा है कि शाह लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज अमेठी से ही करेंगे। इस शो में सीएम योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी भी शामिल हुए।अमित शाह ने कहा राहुल गांधी हमसे 3 साल का हिसाब मांगते हैं। हम उनसे 70 साल का हिसाब मांगते हैं।

राहुल गुजरात में हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेठी में कलेक्टर ऑफिस क्यों नहीं बना था, टीबी हॉस्पिटल क्यों नहीं खुला था?इस देश में सरकार के 2 मॉडल हैं। एक गांधी-नेहरू मॉडल और एक मोदी मॉडल। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि योगी जब दोबारा वोट लेने आएंगे तब यूपी भी गुजरात जैसा विकसित हो जाएगा।

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा-योगी और मोदीजी मिलकर यूपी को विकसित राज्य बनाएंगे। मोदीजी के नेतृत्व में हर घर में बिजली, गैस, शौचालय पहुंचाने का काम हो रहा है। 70 साल तक राहुल बाबा आपकी दादी और परनाना सत्ता में रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मोदीजी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।

मोदी जहां कहीं भी जाते हैं, वहां उनका स्वागत नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ जनता का होता है। मोदी सरकार ने पहले की सरकारों से यूपी को 4 लाख 77 हजार करोड़ ज्यादा दिए।अमित शाह ने कहा- मोदी ने यूपी के लिए 106 योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आतंकी हमलों का माकूल जवाब नहीं दिया जाता था, लेकिन मोदी सरकार में उड़ी हमला हुआ तो 10 दिन के भीतर पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ।

अमित शाह ने यह भी भरोसा जताया कि 2019 में अमेठी में भी परिवर्तन होगा।शाह ने कहा राहुलजी, आपको यहां इसलिए कुछ दिखाई नहीं देता क्योंकि आपका चश्मा इटालियन है। 2019 में भी परिवर्तन होने वाला है। हम जब 2019 में आएंगे तो अपने काम का हिसाब देने आएंगे कि हमने गैस चूल्हे, शौचालय, कलेक्टर का ऑफिस, लोगों को घर दे दिया।

नदी का कटाव रोक दिया। आप लोगों ने 60 साल तक एक परिवार पर भरोसा किया, आप एक बार मोदी जी पर विश्वास करके देखो, आपको पछताना नहीं पड़ेगा।बीजेपी अध्यक्ष ने कहा-हमने एक बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया। आपने ऐसा प्रधानमंत्री दिया कि जिसको सुनने के लिए जनता तरसती थी। छह महीने आपके घर की तरफ देखते रहते थे। आपका इशारा नहीं होता था और वे बोलते ही नहीं थे।

स्मृति ईरानी ने कहा गुजरात जाकर राहुल गांधी विकास का मजाक उड़ाते है, अरे पहले अमेठी का विकास कर लीजिए। आज तक जिला कलेक्टर के लिए बैठने के लिए ऑफिस नहीं हैं। ये अनोखी अमेठी का विकास है।जिस मैदान में ये रैली हो रही है, वो साइकिल की फैक्ट्री लगाने के लिए किसानों ने जमीन दी थी। फैक्ट्री बंद हो गई, तब राजीव गांधी फाउंडेशन ने इस जमीन को ले लिया।

अब तक किसानों को वो जमीन नहीं लौटाई गई।साढ़े तीन साल से अमेठी आ रही हूं। इस दौरान हम पिपरी गांव में गए। उन लोगों ने कहा, कि वो चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। हमने पूछा क्यों। उन्होंने कहा कि हमारी कोई सुनता नहीं। कई बार सांसद से मिलने के लिए गए, लेकिन मिल नहीं पाए। आम लोग तो छोड़िए, उनकी पार्टी के नेता तक पार्टी आलाकमान से नहीं मिल पाते।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *