उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए BJP ने जारी की प्रचारकों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में दोबारा जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनरों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है.

हालांकि, इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जो नदारद दिखे.प्रचारकों की लिस्ट में जो बड़े नाम हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पूर्व कलराज मिश्रा और लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अलावा कई नेताओं के नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

यूपी में प्रचार करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेता शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय में बीजेपी के सबसे बड़े कैंपनरों के रूप में उभरे हैं. उन्होंने त्रिपुरा, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार किया था.

हालांकि, 40 प्रचारकों की इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का नाम 16वें नंबर पर है. उनसे ऊपर कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है.इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गजों का नाम भी शामिल नहीं है. जैसे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

साथ ही सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम भी लिस्ट में नहीं हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही खबर थी कि मेनका इस बार अपना संसदीय क्षेत्र बदलना चाहती हैं और पीलीभीत से वरुण गांधी को चुनाव लड़वाना चाहती हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *