सतीश उपाध्याय का कहना है कि करप्शन को खत्म करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल दिन-रात ऐंटी-करप्शन डिपार्टमेंट का नाम लेते हैं, लेकिन उनके विधायक ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर करप्शन फैला रहे हैं। उन्होंने एक आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि ‘आप’ की विधायक राखी बिड़ला के खिलाफ करप्शन में शामिल होने का मामला सामने आया है।सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि विधायक राखी बिड़ला ने 15,000 की सोलर स्ट्रीट लाइट 1 लाख में और 10,000 में लगने वाली सीसीटीवी यूनिट 6 लाख में मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगवाया है। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक मामला है। उनका आरोप है कि एक पूर्व मंत्री सहित 6 दूसरे विधायकों के क्षेत्रों में भी इसी तरह की हेराफेरी अप्रैल-मई में की गई है और लोकायुक्त न होने की वजह से इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके सचिव राजेन्द्र कुमार की अराजकता के चलते दिल्ली में विकास और बाकी प्रशासनिक काम थम सा गया है। पिछले चार महीनों से केजरीवाल के व्यवहार के चलते अधिकारी न तो किसी मामले की सिफारिश करते हैं और न ही किसी के खिलाफ फाइल पर कुछ लिखते हैं।