बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था।संभवत इसके चलते फोगाट की मौत हुई। यह दोनों फोगाट हत्याकांड में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह आर्थिक हित हो सकता है।
पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘कुछ रासायनिक पदार्थ’ मिलाते देखे गए थे, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखबिंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे।
बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजुना के रेस्तरां में फोगाट को जानबूझकर नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है। यह घटना 22-23 अगस्त की मध्यरात्रि की है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि 23 अगस्त को तड़के 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे। बिश्नोई ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उन दो घंटे के दौरान क्या हुआ था।