मुंबई में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार और आशीष शेलार महाराष्ट्र गवर्नर बीएस कोश्यारी से मिला।
शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी, देशमुख के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों और पुलिस तबादलों में कथित रिश्वतखोरी के ख़िलाफ़ खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद यह मुलाकात हुई है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और उनके इस्तीफे की मांग के बीच राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज मुम्बई के मालाबार हिल के सह्याद्री गेस्ट हाउस में होने वाली है।
दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी और तीनों महा विकास दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे।सुप्रीम कोर्ट में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के कथित भ्रष्टाचार मामले को लेकर निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज होगी।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान वर्षा पर मुलाकात की। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों पर पब और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखने का आरोप लगाते हुए देशमुख पर हमला किया है।