बिहार में CISF जवान ने चार साथियों को मार डाला

बिहार में छुट्टी नहीं मिलने और तंज कसने से नाराज सीआईएसएफ के जवान ने अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी.औरंगाबाद जिले में बारून और नवीनगर प्रखंड की सीमा पर नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र में अंकोरहा रेलवे स्टेशन के पास बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (बीएसपीएचसी) व एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लि. (एनपीपीजीसीएल) की निर्माणाधीन वृहद ताप विद्युत परियोजना में कार्यस्थल की सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ की टीम के एक जवान ने बृहस्पतिवार को मामूली सी बात पर अपने ही साथियों पर इंसास रायफल से गोलियों की बौछार कर दी.

फायरिंग में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.दोनों घायलों जवानों को आनन-फानन में इलाज के लिए समीपवर्ती रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचकर कैम्प किये हुए हैं.

उधर सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी भी पटना से मौके के लिए रवाना हो गए है जो फिलहाल रास्ते में थे. बताया जाता है कि सीआईएसएफ के कांस्टेबल बलबीर सिंह ने अपनी टुकड़ी के अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी जिसे स्वीकृत नहीं किया गया.

छुट्टी स्वीकृत नहीं होने पर साथी जवानों ने उसकी खिल्ली उड़ायी. इसी बात से आवेश में आकर जवान ने अपने साथियों पर इंसास रायफल से फायरिंग कर दी जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जवान हाल में ही 5 जनवरी को छुट्टी से लौटा था. इसी कारण उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई परंतु अधिकारिक तौर पर इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है. मृतकों में हवलदार एएन मिश्रा, बच्चा शर्मा, एएसआई जीएस राम एवं हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार हैं. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *