भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉक्टर हेल्पलाइन जारी किया है। डॉक्टरों के माध्यम से मरीजों को लाभ पहुंचाने की यह पहल भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की है।मकसद है कि ऐसे लोग जो अस्पतालों तक नहीं पहुंच सकते, वे डॉक्टरों से फोन पर सलाह हासिल कर सकें।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दूसरी लहर से केंद्र सरकार मुकाबला करने में जुटी है। केंद्र और राज्य सरकारें बेहतर समन्वय से व्यवस्थाएं सुधार रहीं हैं। हमें मिलजुलकर इस महामारी से लड़ना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत संकट की इस घड़ी में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन शुरू की है। जिससे असहाय परिवारों की मदद होगी, उन्हें भाजयुमो के कार्यकर्ता डॉक्टरों के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह और दवाएं उपलब्ध कराएंगे।

देश के किसी भी कोने की जनता इन नंबर पर मदद ले सकती है। हेल्पलाइन नंबर है– 08068173286 ।देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आए।

लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी, जबकि लगभग 3300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है।इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,56,182 लोगों को टीकाकरण हुआ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *