मुंबई में आज किंगफिशर हाउस की नीलामी होगी

Kingfisher-house

किंगफिशर एयरलाइन्स का मुंबई ऑफिस गुरुवार को नीलाम होगा। ई-ऑक्शनिंग सुबह 11.30 बजे से शुरू हाेगी। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक विले पार्ले में 2401 स्क्वेयर मीटर में मौजूद किंगफिशर हाउस के लिए बैंकों ने 150 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस रखी है। इसे माल्या की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी में से एक माना जाता है।31 जनवरी 2014 तक किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के 6963 करोड़ रुपए बकाया था। इस कर्ज पर इंटरेस्ट के बाद टोटल लायबिलिटी 9000 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

किंगफिशर हाउस का ऑक्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (SBI) की अगुआई वाले बैंकों के कंजोर्शियम को करना है।इसमें एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड शामिल है। इस कंपनी को फरवरी 2015 में किंगफिशर हाउस का कब्जा मिला था।ई-ऑक्शन सिक्युरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल असेट्स एंड इन्फोर्समेंट ऑफ सिक्युरिटी इंटरेस्ट एक्ट 2002 के तहत होगा।बताया जा रहा है कि होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कोई कंपनी इसे खरीद सकती है।बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 में बंद हो गई थी। दिसंबर 2014 में इसका फ्लाइंग परमिट भी कैंसल हो चुका है।

नौ हजार करोड़ के कर्जदार विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 18 मार्च को ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) के सामने पेश होना है। जबकि उसी दिन मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग का प्रैक्टिस डे है। माल्या ब्रिटेन की फोर्स इंडिया टीम के को-ओनर हैं।ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए माल्या को समन भेजा है।अगर 18 मार्च को माल्या हाजिर नहीं होते हैं तो ईडी उनका पासपोर्ट कैंसल करने की सिफारिश कर सकता है।अगर माल्या रेस में शिरकत करते हैं तो इससे उनकी लोकेशन का पता चल जाएगा।

इसके साथ ही भारत में उनको लेकर जारी विवाद को और हवा मिल जाएगी।फिलहाल ईडी के पास यह जानकारी नहीं है कि माल्या कहां पर हैं।और न ही माल्या ने अपने प्लान के बारे में अब तक कोई इन्फॉर्मेशन दी है।हालांकि फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया के चेयरमैन माल्या ने देश से भागने के आरोप को खारिज किया है।कुछ दिन पहले माल्या ने ट्वीट में कहा था कि मीडिया उनका शिकार करने में लगा है। लेकिन वह कानूनों का पालन करेंगे।

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है, “माल्या अगर भारत वापस नहीं आते हैं तो उनका पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी, जैसा कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के मामले में किया गया था।हमारी पहला काम माल्या को वापस लाना और उनकी प्रॉपर्टीज का खुलासा करना है।लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद ही माल्या से 9 हजार करोड़ रुपए वसूलने की प्रॉसेस पूरी हो सकेगी।ललित मोदी के मामले में भी पासपोर्ट रद्द करने की प्रॉसेस हुई थी। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था।”

सरकार माल्या की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की तैयारी में है।इसमें उनके जेट भी शामिल हैं, जिनमें पर्सनल एयरबस ACJ 319 भी है।सरकार इसके जरिए 812 करोड़ रुपए का सर्विस टैक्स और पेनल्टी वसूलेगी।एयरबस के अलावा सरकार किंगफिशर एयरलाइन्स के पांच छोटे एटीआर और तीन हेलिकॉप्टर भी बेचने के बारे में सोच रही है।सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट पहले ही कंपनी के एयरक्राफ्ट जब्त कर चुका है।बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन्स 2012 से बंद है। बैंकों को इससे 9000 करोड़ रुपए वसूलने हैं।

इस स्टैंडर्ड एयरबस A319 की मौजूदा कीमत 600 करोड़ रुपए है। इसका ऑक्शन मई में होगा।सर्विस टैक्स के तौर पर कंपनी का 812 करोड़ रुपए बकाया है।आरोप है कि कंपनी ने इसमें 32 करोड़ रुपए पैसेंजरों से वसूले थे। लेकिन उसे सर्विस डिपार्टमेंट में जमा नहीं कराया गया।इसके बाद ही पिछले साल डिपार्टमेंट ने माल्या को अरेस्ट करने की इजाजत मांगी थी।हालांकि, मुंबई मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने अरेस्ट करने की अपील को खारिज कर दिया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *