यूपी उपचुनाव के नतीजों में गोरखपुर और फूलपुर सीट में पिछड़ी भाजपा

सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा वोटों के मामले में बीजेपी से काफी आगे चल रही है। गोरखपुर में 16वें राउंड के बाद सपा के प्रवीण निषाद 2,44,983 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। बीजेपी कैंडिडेट उपेंद्र दत्त शुक्ला को अब तक 2,20,415 वोट मिले हैं। दोनों सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे।

2014 में गोरखपुर से बीजेपी के योगी आदित्यनाथ लगातार पांचवीं बार जीते थे। फूलपुर में भी पहली बार भाजपा जीती थी। इस उपचुनाव में भाजपा को रोकने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवारों को समर्थन दिया था। वहीं, कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। शुरुआत में गोरखपुर के रुझान देर से सामने आते रहे।

इस वजह से सपा ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया।यूपी विधानसभा मे काउंटिंग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा- गोरखपुर और फूलपुर में वोटों की गिनती हो रही है, लेकिन गोरखपुर के डीएम शुरू से ही चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया को वहां से भगा दिया गया है। हमारे एजेंट को भी भगा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी बड़ी साजिश रच रही है। काउंटिंग रोक दी गई है।विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा- उत्तर प्रदेश में आज यूपी में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया है।हमारे पोलिंग एजेंट, कार्यकर्ताओं और मीडिया को वहां से लाठी मारकर भगा दिया गया।

लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश का आप लोग अपनी तरफ से ही पर्दाफाश करें।हम सभी विपक्षी दलों से अपील करते हैं। भाजपा की साजिश और लोकतंत्र की हत्यारी सरकार को पर्दाफाश करें।यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने कहा – डीएम समय-समय पर ब्रीफ कर रहे हैं। ऑब्जर्वर मिलान करके ही रिजल्ट्स घोषित कर सकते हैं।

कोई तेजी से काउंट करता है, तो किसी की मैथ्स वीक होती है। उसमें थोड़ी देर लगती है।Evm और विविपैट में कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। किसी तरह के संदेह की गुंजाइश नहीं है।समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों ने शिकायत की है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक ही चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है।

इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – मुझे पूरा विश्वास है कि हम गोरखपुर और फुलपुर दोनों सीटों पर जीतेंगे। सपा शुरुआती दौर में आगे है, लेकिन कई राउंड अब भी बाकी हैं। मैं उस क्षेत्र के मतदाताओं को जानता हूं, हमें एक लाख वोटों के अंतर से जीत मिलेगी।

गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ यहां से लगातार 5 बार सांसद चुने गए। यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को सीट छोड़ दी।
फूलपुर: केशव प्रसाद मौर्य यहां से सांसद थे। उनके यूपी के डिप्टी सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *