छिंदवाड़ा में केरोसिन बांटते समय लगी आग में 13 लोग जिंदा जले

छिंदवाड़ा में केरोसिन बांटते वक्त लगी आग में 13 लोग जिंदा जल गए। हादसा यहां की सहकारी समिति केंद्र में हुआ। प्रशासन ने लिस्ट जारी कर बताया कि 4 लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन और राशन बांटा जा रहा था। करीब 4.30 बजे केरोसिन के डिब्बों और अनाज में आग लग गई।

एडिशनल एसपी नीरज सोनी के मुताबिक, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हादसे के दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।घायलों को नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही एसपी गौरव तिवारी और डिप्टी कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।हादसे के वक्त केंद्र में 300-300 लीटर के केरोसिन के ड्रम रखे हुए थे।

बताया जाता है कि केंद्र का दरवाजा छोटा था। जब हादसा हुआ, तो भगदड़ मच गई। इससे दो-तीन लोगों के अलावा कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।कृषि कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस हादसे की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के ऑर्डर दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए, जबकि घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया गया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *