दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर अमित की शहादत पर लिखा अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे।
वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूँ। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
सिपाही अमित कुमार की मंगलवार को मृत्यु हो गई थी और बुधवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 वर्षीय अमित भारत नगर थाने में तैनात थे।