दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गीवासियों से किए अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया।चिल्ला यमुना खादर के पास झुग्गी कैंप में पहले नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने जेजे वासियों से बहुत सारे वादे किए थे, लेकिन उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया।
लेकिन हमारी पार्टी सभी जेजे बस्तियों (क्लस्टरों) में नमो सेवा केंद्र खोलेगी ताकि वे सभी लाभान्वित हों और उनकी समस्याओं का समाधान हो।ये केंद्र अन्य झुग्गी शिविरों के पास भी खोले जाएंगे और इसका उद्देश्य दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना होगा।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में 24 लाख झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की मदद करेंगे।गुप्ता ने दिल्ली भाजपा की ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ को श्रेय दिया।झुग्गी सम्मान यात्रा पिछले साल 14 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर शुरू की गई थी, ताकि निगम चुनाव से पहले शहर की झुग्गी बस्तियों में रह सकें।
दिल्ली में करीब 30 लाख लोग 675 झुग्गी बस्तियों में रहते हैं।एमसीडी की 272 सीटों के लिए चुनाव अप्रैल में होने हैं।राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली के तीन नगर निगमों – पूर्व, दक्षिण और उत्तर के 272 वाडरें के चुनाव के लिए आरक्षित सीटों की सूची की घोषणा की।