कश्मीर से पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने कहा एजीएच आतंकवादी संगठन के एक आतंकवादी नवाकदल के जुनैद अहमद पारे को श्रीनगर पुलिस की एक संयुक्त टीम और श्रीनगर के पालपोरा से 24 आरआर ने गिरफ्तार किया।
आतंकी से एक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस समेत हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है।