अमरनाथ यात्रा के लिए 5,726 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5,726 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए।सूत्रों ने कहा इनमें से 2,109 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 3,617 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं।
तीर्थयात्री या तो बालटाल मार्ग से या पारंपरिक पहलगाम मार्ग से गुफा मंदिर पहुंचते हैं।बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किमी तक चलना पड़ता है, जबकि पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 48 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।
तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से मंदिर के दर्शन कर उसी दिन आधार शिविर लौट जाते हैं। तीर्थयात्रियों के लिए दोनों मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी और 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी।