अमेरिकी पैनल ने दी मॉडर्ना वैक्सीन को हरी झंडी

एक हाई पावर वैक्सीन सलाहकार पैनल ने मॉडर्ना के कोविड-19 वैक्सीन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए हरी झंडी दे दी।यह अमेरिका में सामूहिक टीकाकरण के लिए फाइजर के बाद दूसरी वैक्सीन होगी। एक हफ्ते पहले, इसी पैनल ने फाइजर वैक्सीन के उपयोग को हरी झंडी दी थी।

फाइजर वैक्सीन से टीकाकरण का काम अमेरिका में 14 दिसंबर से शुरू हुआ।गुरुवार को लगभग 5 बजे सलाहकार समिति ने वोट के लिए एक ही सवाल रखा :- उपलब्ध वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर, क्या मॉडर्ना कोविड वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस्तेमाल किया जा सकता है?

पैनल के सदस्यों में से एक डॉ. पॉल ओफिट ने मॉडर्ना के टीके के बारे में कहा कि ये बात नहीं है कि हम सब कुछ जानते हैं, बात ये है कि क्या हमें इस वैक्सीन के बारे में पर्याप्त जानकारी है?अगर एफडीए मॉडर्ना वैक्सीन को मंजूरी देती है, तो यह अमेरिका में हरी झंडी पाने वाला दूसरा टीका बन जाएगा।

फाइजर के मामले में, टीके को 9 घंटे की चर्चा के बाद पैनल ने 17-4 वोट से हरी झंडी दी थी।मॉडर्ना का टीका फाइजर के तकनीक पर ही आधारित है -एमआरएनए। इन टीकों के अंदर असली वायरस नहीं होता है और जो लोग टीका लेते हैं उन्हें वायरस इनफेक्ट नहीं कर सकता।

वैक्सीन में एक जेनेटिक कोड होता है जो कोविड-19 वायरस की सतह पर स्पाइक प्रोटीन को पहचानने के लिए शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रशिक्षित करता है और जब वायरस हमला करता है तो बचाव में मदद करता है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *