हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी अशांति के कारण अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थगित रही। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न हालात के कारण एक सप्ताह से भी कम समय के भीतर दूसरी बार यात्रा स्थगित की गयी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में अशांति के कारण कल स्थगित कर दी गयी यात्रा आज लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही।
उन्होंने बताया कि जम्मू शहर में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी की ओर यात्रियों को लेकर किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।अधिकारी ने बताया कि दोपहर में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और यात्रियों को आगे जाने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए इस पर निर्णय लिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि घाटी में हिंसा के बाद पहली बार नौ जुलाई को यात्रा रद्द की गयी थी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 जुलाई को शाम में यात्रा फिर शुरू की गयी ताकि रात के दौरान वाहन अशांत क्षेत्रों से निकल जाए। अधिकारियों ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में कफ्र्यू लगा दिया है ताकि सुरक्षा बल के जवानों पर पत्थर फेंके जाने की घटनाओं से बचा जा सके।