यूपी उपचुनाव में जीत के बाद बोले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

गोरखपुर और फूलपुर के संसदीय उपचुनाव में जीत के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खास बातचीत में भविष्य की रणनीति के संकेत दिए। उन्होंने घर में किसी तरह के मनमुटाव की बात को नकार दिया। गोरखपुर की जीत को इसलिए अहम बताया क्योंकि यह बीजेपी का गढ़ है।

सपा पूरी तरह एकजुट है। गोरखपुर में सपा की जीत सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री की सीट थी। इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बीजेपी का गढ़ था।अभी देश आर्थिक और सामाजिक दोनों फ्रंट पर जिस तरह की परेशानियों से गुजर रहा है, ऐसे में विपक्ष आंख मूंदकर नहीं बैठ सकता।

बदलाव के लिए सबका साथ आना जरूरी है। इस साथ का स्वरूप समय के साथ तय हो जाएगा।हम तो मिलकर लड़ ही रहे हैं। इस चुनाव में सबने देखा। हमने नारा दिया कि हमें अपने हिंदू होने पर गर्व है, पर उससे पहले हमें भारतीय होने पर गर्व है। दबे-कुचलों की यह एकता यूपी से पूरे देश में फैलेगी।

मैं ही वह मुख्यमंत्री था जिसने यूपी में लाखों बच्चों को लैपटॉप बांटे। डिजिटल इंडिया और आईटी का जमीनी काम समाजवादियों ने ही किया है। अगर सोशल मीडिया से आपका आशय अफवाहें फैलाने वाला गिरोह तैयार करना है तो वह काम समाजवादी न कभी करते हैं और न कभी करेंगे।

सपा की डिजिटल फोर्स सोशल मीडिया पर सक्रिय है।राज्यसभा चुनाव में लोगों को आशा से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। यूपी मेंं होने वाले किसी उपचुनाव को बीजेपी नहीं जीत पाएगी। 2019 के लिए सपा की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर बूथ पर समाजवादी कार्यकर्ता सक्रिय हो चुके हैं।

वरिष्ठ नेता संगठन को चुस्त कर रहे हैं। समान विचार के दलों के कार्यकर्ताओं के साथ उठना-बैठना और अनौपचारिक मुलाकातें करना हमने शीर्ष पर रखा है। लोकसभा चुनाव से पहले मैं खुद प्रदेश के सभी जिलों का दो-दो बार दौरा कर चुका होऊंगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *