यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के पास गुरुवार सुबह एयरफोर्स के एक लडा़कू विमान का ट्रायल रन कराया गया। सुबह 6.45 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर विमान मिराज 2000 को दो बार टचडाउन कराया गया। यानी सेना का यह विमान सड़क को छूकर फिर से उड़ गया। देश में ऐसा प्रयोग पहली बार किया गया है और इस दौरान एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस एक्सरसाइज़ के दौरान बड़ी संख्या में एयरफोर्स के अफसर भी मौजूद थे। मिराज़-2000 के टचडाउन से पहले वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर ने कई चक्कर भी लगाए। दरअसल यूपी सरकार की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे की तरह ही ताज एक्सप्रेस का निर्माण भी किया जा रहा है, जो लखनऊ से आगरा को जोड़ेगा।
विमान की लैंडिंग यह जांचने के लिए की गई कि आपात स्थिति में एक्सप्रेस वे पर विमान उतर सकते हैं या नहीं। अब उत्तर प्रदेश में 13 हजार करोड़ की लागत से बन रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आपात स्थिति में लड़ाकू विमान भी उतर सकेंगे। यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिसे एयर स्ट्रिप की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।