दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 34 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत भी 35 से 38 पैसे तक बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई हैं।

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.34 रुपये व डीजल की कीमत 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 86.31 रुपये प्रति लीटर हैं।

वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल 37 पैसे महंगा हो गया। नए दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर हैं। वैट कम करने के कारण कोलकाता में पेट्रोल आज 66 पैसे सस्ता हुआ है और ये 91.78 रुपये से घटकर 91.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 101.59 रुपये प्रति लीटर पर महंगा मिल रहा है, जबकि डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 15 बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे।

इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं। इस दौरान पेट्रोल 7.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.93 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 81.32 रुपये है।अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 23 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 72.01 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 18.92 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। डीजल भी 23 फरवरी 2020 को 64.70 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 16.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *