केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की शपथ लेने के बाद बेटी की शादी में पहुंचे पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की शपथ लेने के बाद जब बेटी के शादी के कार्यक्रम में पहुंचे पंकज चौधरी तो बेटी के ससुराल वालों समेत परिजनों ने भी आरती उतार कर स्वागत किया. केंद्रीय राज्य मंत्री की माता उज्जवला चौधरी, पत्नी भाग्यश्री चौधरी, बहनें, बहनोई और पंकज चौधरी के समधी मेरठ निवासी कारोबारी उमेश कुमार समेत परिवार के अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

हर कोई खुशी से फूला नहीं समा रहा था वही बेटी श्रुति चौधरी की खुशियां तो मानों दूनी हो गई थी.भाजपा से 6 बार सांसद बने पंकज चौधरी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली इसके बाद बृहस्पतिवार को बड़े ही सादगी के बीच बेटी श्रुति चौधरी की शादी की संपन्न हुई.

कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए बेटी के शादी में बहुत कम लोगों को बुलाया गया था लेकिन इस शादी के रस्म में खुशियां दुगनी हो गई जिसकी झलक शादी में शामिल परिवार के लोगों और शुभचिंतकों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के बेटी के शादी में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, सांसद जगदंबिका पाल समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर बेटी को आशीर्वाद दिया और पंकज चौधरी को शपथ लेने के बाद बधाई भी दी.

बता दें कि मेरठ के कारोबारी के बेटे उत्कर्ष से हुई वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की शादी हुई है. पंकज चौधरी के समधी उमेश कुमार मेरठ के बड़े कारोबारियों में गिना जाता है लेकिन उमेश कुमार नान पॉलीटिकल बैकग्राउंड से जाने जाते हैं.

एक तरफ जहां मंत्री बनने की खुशी के बीच बेटी की शादी बड़े ही सादगी के साथ संपन्न हुआ तो वही कुछ दिनों बाद 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के बेटे रोहन चौधरी की शादी तय है. बेटे की शादी जम्मू से होगी जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *