दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हिंसा भड़की थी, आज वहां अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। एमसीडी की टीम सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ अभियान चला रही है।नगर निगम द्वारा इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के फैसले के बीच राष्ट्रीय राजधानी में जहांगीरपुरी भारी सुरक्षा घेरे में है।

अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सड़कों पर बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।आपात स्थिति में इलाके को प्रभावी ढंग से सुरक्षित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को पांच सेक्टरों – 1, 2, 3, 4 और 5 में बांटा है। हर सेक्टर में पुलिस कर्मियों का नेतृत्व अतिरिक्त डीसीपी कर रहे हैं।

निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीएमसी तय करेगी कि क्या हटाना है।अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों के जवान इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं और अभियान शुरू होने से पहले उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किया गया है।

इस अभियान से पहले जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान सड़क किनारे से हटा दिया।इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त और मेयर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।

गुप्ता ने आग्रह किया कि असामाजिक तत्वों और दंगाइयों को स्थानीय आप विधायकों और निगम पार्षदों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उन्होंने जहांगीरपुरी क्षेत्र में कई अवैध निर्माण और अतिक्रमण किए हैं। इसलिए, उनकी पहचान की जानी चाहिए और ऐसे निर्माणों को तोड़ा जाना चाहिए।जहांगीरपुरी इलाके में एक शोभा यात्रा पर कथित पथराव के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल मिलाकर करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

व्यापक झड़पों में पुलिस सहित कई लोग घायल हो गए थे।दिल्ली पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। आरोपियों की पहचान अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और अहिदी के रूप में हुई है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *