यूपी में राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) के 8 डिब्बे रामपुर के कोसीपुल के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 15 लोग जख्मी हुए हैं। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। बताया जा रहा है क‍ि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर न‍िकाला जा रहा है। वहीं, कई लोगों को बाहर निकालकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया है।

घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है।मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे हैं और उन्हें कोच से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1:10 पर लखनऊ पहुंचती है।ट्रेन में सवार सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आरएस सेंगर ने बताया, ”सब कुछ एक झटके में हुआ। ट्रेन में सब अपनी सीटों पर बैठे आराम से सफर कर रहे थे।

रामपुर आने वाला था, अचानक 3-4 झटके लगे और ट्रेन में सवार लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। झटका इतना तेज था कि पहले ही झटके से किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी।ट्रेन के पिछले हिस्से के डिब्बे पलट गए। दो-तीन डिब्बे पूरी तरह पलट चुके थे, जबकि कई पटरी से उतर गए। मैं भी उस कोच में सवार था, जो पटरी से उतर गया था। मैं किसी तरह कोच से बाहर निकला।

मुझे भी काफी चोट आई है। जो डिब्बे पूरी तरह पलट चुके थे, उसमें कई लोग बुरी तरह फंस गए थे। लहूलुहान लोगों की मदद के लिए पहले ट्रेन के लोग ही दौड़े।एसपी रामपुर केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसमें 1 डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। मौके से 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *