मोबाईल टावरों में चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानग पुलिस ने मोबाईल टावरों में चोरी करने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश कर पंजाब निवासी 6 अभियुक्तो को गिरफतार किया है। जिनसे अन्य वारदातों व गैंग में शामिल साथियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले मे विगत दिनों कई जगह मोबाईल टावरों में चोरी की घटनाएं निरंतर हो रही थी।

इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए सीओ करणपुर सुरेंद्र सिंह एवं सीओ ग्रामीण भंवर लाल के नेतृत्व में थानाधिकारी सुरतगढ़ शहर रामकुमार लेघा, थानाधिकारी चूनावढ परमेश्वर सुथार, थानाधिकारी पदमपुर रामकेश, थानाधिकारी लालगढ तेजवन्त सिंह व थानाधिकारी घमूडवाली पवन शर्मा की एक विशेष टीम गठित की गई थी।

एसपी शर्मा ने बताया कि गठित टीम द्वारा आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करते हुए तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन कर श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र भगवंत सिह (32), रवि पुत्र बसंत सिह (24), मनदीप सिह उर्फ दीपू पुत्र देवेन्द्र सिह (21), धर्मप्रीत सिह उर्फ लवली पुत्र बलजीत सिह (24) व रविन्द्र सिंह उर्फ रींकू पुत्र बलदेव सिह (24) तथा अबोहर जिला फाजिल्का निवासी बलतेज सिह पुत्र जगमेल सिह (33) को पुलिस थाना लालगढ जाटान क्षेत्र के गांव बनवाली में स्थित इंडस टॉवर मे से 48 बैटरी चोरी करने के संबंध में दर्ज मुकदमा में चिन्हित कर गिरफतार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में पंजाब व राजस्थान में विभिन्न जगहों लालगढ, गणेशगढ, बनवाली, बींझबायला, रत्तेवाला, जलौकी, केसरीसिंहपुर, चूनावढ, सूरतगढ, हिन्दुमलकोट, मंहियावाली, किशनपुरा उत्तराधा ( हनुमानगढ), डबलीराठान ( हनुमानगढ), पक्का सहारणा ( हनुमानगढ), अबोहर (पंजाब) वगैरा जगहों पर मोबाईल टावरों में चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *