भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46164 नए केस सामने आए

भारत में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर गहराने लगा है और पिछले 2 दिन में नए मामलों में 20 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46164 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (24 अगस्त) को 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 46164 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई हैं और 4 लाख 36 हजार 365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 34159 लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है और 3 लाख 33 हजार 725 लोगों को इलाज चल रहा है.पिछले 2 दिनों में भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है और नए मामले करीब दोगुने हो गए हैं.

भारत में 24 अगस्त को देशभर में 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो आज (26 अगस्त) आए आंकड़ों से 20697 कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के नए मामले बुधवार (25 अगस्त) को बढ़कर 37593 हो गए थे और नए केस आज 46164 पहुंच गए हैं.

केरल में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है और सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केरल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (25 अगस्त) शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 31445 नए केस सामने आए थे, जो कुल मामलों के करीब 68 प्रतिशत हैं. इससे पहले राज्‍य में 24296 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार 593 डोज दी जा चुकी है. भारत में अब तक 46 करोड़ 8 लाख 2 हजार 783 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 13 करोड़ 47 लाख 1 हजार 810 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *