भारत में पिछले 24 घंटों में 4,272 ताजा कोविड संक्रमण के मामले सामने आए। एक दिन पहले ये संख्या 3,615 थी। इसी अवधि के दौरान, 27 और कोविड से संबंधित मौतों के कारण देश भर में मरने वालों की संख्या 5,28,611 हो गई।इस बीच सक्रिय केसलोड 40,750 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.09 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 4,474 रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,40,13,999 हो गई।इस बीच दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.35 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.51 प्रतिशत बताई गई है।साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,16,916 परीक्षण किए गए।
गुरुवार सुबह तक, कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 218.17 करोड़ से अधिक हो गया।टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.09 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।