भोपाल में ट्रक और कार की भिड़ंत में हुई 4 लोगों की मौत

भोपाल में तेज रफ्तार से दौड़ती कार रात को ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हेा गई। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रुप से घायल हुआ है,जिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर मिसरैाद थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात को लगभग साढ़े तीन बजे भोपाल की ओर से होशंगाबाद की तरफ जा रही कार टाइल्स से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। इस कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई और उसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। वहीं आयरन कटर की मदद से शवों को बाहर निकला गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहाभोपाल-होशंगाबाद रोड पर कार और ट्रक में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *