प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं के स्वाभिमान और उनके स्वावलंबन की चिंता है : हरदीप सिंह पुरी

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं के स्वाभिमान, उनके स्वावलंबन की चिंता है, उसके लिए हमारी सरकार बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है।केंद्र सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है।

उन्हें हर क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें, इसके लिए लगातार प्रयासरत है।केंद्रीय मंत्री ने माता चकेरी देवी फाउंडेशन के सक्षम प्रकल्प की ओर से कांस्टीटय़ूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए सक्षम के आत्म निर्भर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय ने भी भाग लिया।

समारोह में 100 महिलाओं को अत्याधुनिक सिलाई मशीन भी वितरित कींगईं, जिससे कि उन्हें साधन संपन्न बनाया जा सकेगा, यह आयोजन महिलाओं के स्वाभिमान और स्वावलंबन हेतु समर्पित रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सक्षम प्रकल्प का अभियान समाज में पॉलीथिन का सशक्त विकल्प देने का काम करेगा।

आयोजन की संयोजिका व सक्षम प्रकल्प की महानिदेशक योगिता सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक प्रयोग होने वाली पॉलीथिन पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा बनकर खड़ी है।

विकल्प भी लोगों को पता है पर न कोई पहल करना चाहता है और न कोई विकल्प को व्यवहार में लाना चाहता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरणविद पीपल बाबा का वीडियो संदेश सभी को सुनाया गया।कार्यक्रम में जॉन पार्कर रेडीमेड गारमेंट्स के मालिक परिवर्तन शुक्ल सहित कई उद्यमी, समाजसेवी व पर्यावरणविद उपस्थित थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *