Ab Bolega India!

नीतीश कुमार से मिले राहुल गांधी

rahul-media

नीतीश कुमार ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हो रही हलचल के बीच नीतीश शनिवार सुबह राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे। वहीं, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी आज दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि बाद में नीतीश उनसे भी मुलाकात कर सकते हैं। मगर उनसे पहले राहुल से मुलाकात करने को प्रेशर बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस इस वक्त बिहार में जेडीयू सरकार को समर्थन दे रही है। राज्य के कई कांग्रेस नेताओं नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रेजिडेंट अशोक चौधरी ने भी कहा है कि अगर सीटों का सही बंटवारा होता है, तो आने वाले चुनाव में साथ उतरना चाहिए।दरअसल, नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते यहां तक कह दिया था कि वह आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की योजना से पीछे हट सकते हैं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि गठबंधन को लेकर फैसला नीतीश को करना है।

Exit mobile version