कर्नाटक में शिक्षक ने कक्षा 2 के छात्र पर गर्म पानी फेंकने से वह 40 प्रतिशत तक जल गया। बताया गया कि छात्र ने स्कूली ड्रेस में शौच कर लिया था, जिस कारण क्रोधित अध्यापक ने उस पर गर्म पानी फेंक दिया। यह घटना पिछले कर्नाटक के रायचूर जिले के सांटेकल्लूर गांव में घनमथेश्वर ग्रामीण संस्था नामक एक प्राथमिक विद्यालय में हुई थी।
छात्र अखिथ को लिंगसगुरु तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सूत्रों ने बताया कि घटना की शिकायत करने पर छात्र के परिवार को धमकी दी गई है। अखिथ के माता-पिता को स्थानीय नेताओं के फोन आए।इस बीच पुलिस ने कहा कि जब तक शिकायत दर्ज नहीं की जाती, कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा नहीं किया और किशोर की दुर्दशा पर आंखें मूंद लीं।घटना के बाद से आरोपी शिक्षक ने स्कूल आना बंद कर दिया है।एक सूत्र ने कहा कि अधिकारियों को मामले की जांच के लिए स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।अस्पताल में इलाज करा रहे लड़के की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।