उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. रात से ही देहरादून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. सड़कें तालाब बन गई है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था.
देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी है. जाखन क्षेत्र के इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश से नालों में उफान आ गया है. जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. देहरादून में देर रात से ही बारिश का सिलसिला चल रहा है. कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश देखने को मिल रही है.
गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. ऐसे में आम लोगों को भी सुझाव दिया गया है कि वह बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतें. स्थानीय लोगों से नदी, नालों से दूरी बनाने व बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी व देहरादून में मंगलवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मंगलवार को अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं. शेष जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.