शायरी – मेरे जज़्बात के हर कतरे में तुम बहने की अदाएँ सीख गए

हम रोने का हुनर सीख गए
तुम आकर आँसू में भींज गए
मेरे जज़्बात के हर कतरे में
तुम बहने की अदाएँ सीख गए

फिजा की बिखरी यादों में
फूलों में सँवरे काँटों में
कायनात के दर्द की सोहबत में
हम जीना-मरना सीख गए

शाम की धुंधली राहों पर
गम की अँधेरी रातों पर
ख्वाब के टूटे शीशों पर
मुस्कुरा के चलना सीख गए

जख़्म के पहलू में सोकर
नग़मों को कागज पे लिखकर
अपनों के प्यार से दूर होकर
हम जीवन जीना सीख गए

Check Also

Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status

Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status  1. दिल जिससे ज़िंदा है वो तमन्ना तुम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *