एक बार तीन दोस्तों को एक ही लड़की पसंद आ गयी। तीनों ने फैसला किया कि वे तीनों एक साथ लड़की को प्रपोज़ करेंगे और लड़की का फैसला आखिरी फैसला होगा।
तीनों दोस्त लड़की के पास पहुंचे।
पहला दोस्त: मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ।
लड़की : वो तो सब कहते हैं।
दूसरा दोस्त: मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ सकता हूँ।
लड़की: पुराना डायलाग है।
तीसरा दोस्त बड़ी हिम्मत करके लड़की के पास आया और बोला, “मैं तुम्हारी ACTIVA में रोज 3 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।”
यह सुनकर लड़की की आँखों में आँसू आ गए और बोली, “पागल, इतना चाहता है मुझको।”