वाट्सएप जोक्स

एक दिन कम्प्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, वॉट्सएप, टीवी, यह सब छोड़कर, उपवास करके देखें। भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, ‘बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या?’
***
आजकल जब भी वॉट्सएप खोलो, तो लगता है वॉट्सएप नहीं “हरि की पौड़ी, हरिद्वार’ गए हैं, जहां इतना ज्ञान बरसता है कि मन एकदम शुद्ध हो जाता है। सभी वॉट्सएप संतों को प्रणाम।
***
दर्द का एहसास तब होता है जब वॉट्सएप पर कोई 100-150 एमबी के 15-20 वीडियो भेजता है और डाउनलोड करने के बाद पता चलता है कि सब देखे हुए हैं।

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …