News : पटना स्थित महात्मा गांधी सेतु की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता।
कोर्ट : अगर चीन से युद्ध हुअा तो सेना को इसी पुल से सीमा तक पहुंचाया जाएगा। तब सेना का मूवमेंट इस जर्जर पुल से कैसे होगा?
सरकार : हम डिजिटल इंडिया स्कीम पर काम कर रहे हैं। चिंता करने की जरूरत नहीं। whatsapp के जरिए सेना को पहुंचा देंगे। बड़ी अच्छी स्पीड है। डाउनलोड में टाइम ही नहीं लगता।