यार ताे यार होता है!

रिजल्ट अगर अच्छा हो तो

माँ: भगवान की कृपा है।

पापा: बेटा किसका है।

दोस्त: चल दारू पीते हैं।

रिजल्ट अगर बुरा हो तो

माँ: आग लगे ऐसे कॉलेज को।

पापा: सब तुम्हारे लाड़-प्यार ने बिगाड़ दिया है।

दोस्त: चल दारु पीते हैं।

नौकरी लगने पर

माँ: भगवान का लाख-लाख शुक्र है।

पापा: मन लगा कर काम करना।

दोस्त: चल दारु पीते हैं।

नौकरी छूटने पर

माँ: नौकरी ही खराब थी।

पापा: कोई बात नहीं, दूसरी मिल जाएगी।

दोस्त: चल दारु पीते हैं।

शादी पर

माँ: सदा सुखी रहो।

पापा: खुश रहो।

दोस्त: चल दारु पीते हैं।

प्यार में दिल टूटने पर

माँ: बेटा भूल जा उसको।

पापा: मर्द बन।

दोस्त: चल दारु पीते हैं।

Moral of the story : दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए, दोस्त कभी नहीं बदलते।

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …