गोलगप्पे खाती गर्लफ्रेंड को न रोकें

लड़की गोलगप्पे खा रही थी। करीब 20 -25 खा लिए होंगे।

फिर उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा – “10 और खा लूँ डियर ?”

बॉय फ्रेंड झल्लाकर बोला – “नागिन ! खा लें!”

लड़की ने पानीपुरी की प्लेट फेंकी और बॉय फ्रेंड को जड़ दिया तमाचा!

“नागिन किसको बोला बे ?”

“अरे मारती क्यों है पगली ? मैंने तोे यही कहा था – ना गिन, खा लें!”

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …