कई लोग रोजाना वॉट्सएप पर स्टेटस बदलते रहते हैं तो कई वॉट्सएप द्वारा दिए गए डिफॉल्ट स्टेटस डालकर उन्हें बदलना ही भूल जाते हैं। तब कुछ ऐसे मजेदार रिएक्शन आते हैं –
1. एक मित्र का सात दिनों से स्टेटस है : ‘Driving’
– मेरे ख्याल से वह अब तक अफगानिस्तान तो पहुंच ही गया होगा।
- एक मित्र का स्टेटस है : ‘Urgent Calls Only’
– मुझे लगता है वह पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा। - एक मित्र का छह महीने से स्टेटस है : ‘Sleeping’
– मुझे शक है कि कहीं यह नंबर ‘कुंभकर्ण’ का तो नहीं? - एक मित्र का एक लंबे अर्से से स्टेटस है : ‘Happy’
– लगता है यह बंदा जन्नत में सेटल हो गया है या फिर बैचलरफील कर रहा है। - एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है : ‘Available’
– कितना निठल्ला है भाई, कोई काम धंधा क्यों नहीं करता? - कई मित्रों का स्टेटस है : ‘Hey there! I am using WhatsApp’
– अमां मियां, WhatsApp यूज कर रहे हो तभी तो आप मेरी WhatsApp लिस्ट में हो ना! - एक मित्र का हमेशा यही स्टेटस होता है : ‘At Work’
– लगता है यह बेचारा है काम के बोझ का मारा, इसेचाहिए हमदर्द का टॉनिक सिंकारा!