भाई, कभी तो बदल लो Whatsapp स्टेटस!

कई लोग रोजाना वॉट्सएप पर स्टेटस बदलते रहते हैं तो कई वॉट्सएप द्वारा दिए गए डिफॉल्ट स्टेटस डालकर उन्हें बदलना ही भूल जाते हैं। तब कुछ ऐसे मजेदार रिएक्शन आते हैं –

1. एक मित्र का सात दिनों से स्टेटस है : ‘Driving’

– मेरे ख्याल से वह अब तक अफगानिस्तान तो पहुंच ही गया होगा।

  1. एक मित्र का स्टेटस है : ‘Urgent Calls Only’
    – मुझे लगता है वह पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा।
  2. एक मित्र का छह महीने से स्टेटस है : ‘Sleeping’
    – मुझे शक है कि कहीं यह नंबर ‘कुंभकर्ण’ का तो नहीं?
  3. एक मित्र का एक लंबे अर्से से स्टेटस है : ‘Happy’
    – लगता है यह बंदा जन्नत में सेटल हो गया है या फिर बैचलरफील कर रहा है।
  4. एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है : ‘Available’
    – कितना निठल्ला है भाई, कोई काम धंधा क्यों नहीं करता?
  5. कई मित्रों का स्टेटस है : ‘Hey there! I am using WhatsApp’
    – अमां मियां, WhatsApp यूज कर रहे हो तभी तो आप मेरी WhatsApp लिस्ट में हो ना!
  6. एक मित्र का हमेशा यही स्टेटस होता है : ‘At Work’
    – लगता है यह बेचारा है काम के बोझ का मारा, इसेचाहिए हमदर्द का टॉनिक सिंकारा!

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …