एक दिन एक स्टूडेंट ने अंग्रेेजी के प्रोफेसर से पूछा.. सर ‘नटूरे’ का मतलब क्या होता है?
प्रोफेसर साहब हैरान.. टालते हुए कहा कि कल बताऊंगा…।
उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी, लेकिन ‘नटूरे’ शब्द नहीं मिला।
अगले दिन स्टूडेंट ने फिर पूछा कि सर नटूरे का मतलब क्या होता है? उस दिन भी प्रोफेसर ने उसे टाल दिया।
अब वह रोजाना पूछने लगा। प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि उसे देखते ही रास्ता बदल देते, किंतु वह रोज आकर उन्हें टेंशन दे जाता। अंत में झुंझलाकर उन्होंने उस लड़के से कहा… मुझे ‘नटूरे’ की स्पेलिंग बताओ …।
लड़के ने कहा, NATURE …
अब तो प्रोफेसर साहब का खून खौल उठा। उन्होंने लड़के से कहा, मुझे बेवकूफ बनाते हो, ‘नेचर’ को ‘नटूरे’ कहते हो। तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। मैं तुम्हारी शिकायत करूंगा.. तुम्हें कॉलेज से निकलवा दूंगा।
लड़के ने झट से प्रोफेसर के पैर पकड़ लिए और रोते हुए बोला.., सर ऐसा अनर्थ मत कीजिएगा.. नहीं तो मेरा पूरा ‘फटूरे’ खराब हो जाएगा।
प्रोफेसर, अब ये फटूरे क्या है? स्पेलिंग बताओ।
स्टूडेंट, सर FUTURE …