गणपत : क्या तुम्हें किसी नारी को देखकर यह इच्छा नहीं होती कि काश, मैंने शादी न की होती और मैं कुंवारा होता? चमन : होती है होती है,
हर बार होती है, बार बार होती है भाई, बहुत तेज होती है. . . .
गणपत : कौन है वो स्पेशल? किसे देखकर तुम्हें इतनी ज्यादा इच्छा होती है भाई? . .
चमन : यार, मेरी बीवी।