पति पत्नी में लड़ाई हुई. पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया. वो मरे नहीं बीमार हो गए. पत्नी (गुस्से में बोली) – सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ.