सेतुबंध आसन से दूर होगा कमर का दर्द

Setubandasana

अक्सर कमर दर्द से परेशान रहते हैं तो सेतुबंध आसन आपके लिए बहुत काम का आसन है। यह आपके शरीर को लचीला बनाता है और कमर व गर्दन के दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है। 

सेतुबंध आसन के फायदे
यह कमर और रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोगों को दूर करता है।ज्वाइंट्स, गर्दन, कमर, बाजू और हथेलियों के दर्द को दूर करता है।गैस्ट्रिक के रोगियों के लिए फायदेमंद है।स्ट्रेस दूर करता है।पेट से संबंधित रोगों से दूर रखता है।इससे अच्छी नींद आती है। 

आसन की विधि
पीठ के बल सीधा लेट जाएं, दोनों हाथ शरीर के बगल में सीधे रखें।हथेलियों को जमीन पर सटाकर रखें।अब दोनों घुटों को मोड़ लें जिससे सिर्फ तलवे ही जमीन से छुएं।सांस लेते हुए कमर को ऊपर उठाने की कोशिश करें।कोशिश करें कि आपका सीना ठुड्डी को छुए।इस दौरान बाजुओं को कोहनी से मोड़ लें और हथेलियों को कमर के नीचे रखकर सपोर्ट दें।कुछ क्षण बाद कमर नीचे लाएं और पीठे के बल सीधे लेट जाएं।

Check Also

Yoga for Health । योग करते समय हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जानें

Yoga for Health : योग फिटनेस का सबसे पॉपुलर माध्यम है, लेकिन इसे करते समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *