परफेक्ट मापदंड यानी 36-24-36 का कर्वी फिगर भला किस महिला का सपना नहीं होगा। ऐसे में पतली कमर और कर्वी फिगर के सपने को पूरा करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है योगासन।योग की मदद से न सिर्फ आप अपने शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम कर सकते हैं बल्कि इससे आपका शरीर अधिक लचीला और मजबूत होगा। योग की मदद से कर्वी फिगर बनाने के लिए शरीर के तीन हिस्सों की टोनिंग पर ध्यान दें – चौड़े कंधे, पतली कमर और सुडौल कमर के निचले हिस्से।
आउए जानें कुछ ऐसे आसनों के बारे में जो आपके शरीर को परफेक्ट शेप देने में मददगार हो सकते हैं। इस आसन से पेट की चर्बी कम होती है, कमर पतली होती है और कंधे चौड़े व बाजू मजबूत होते हैं। शरीर को लचीला औस सुजौल बनाने में इसका बहुत महत्व है। पहले पेट के बल सीधा लेट जाएं और दोनों हाथों को माथे के नीचे रखें।दोनों पैरों के पंजों को साथ रखें।अब माथे को सामने की ओर उठाएं और दोनों बाजुओं को कंधों के समानांतर रखें जिससे शरीर का भार बाजुओं पर पड़े।अब शरीर के ऊपरी हिस्से को बाजुओं के सहारे उठाएं।शरीर को स्ट्रेच करें और लंबी सांस लें।कुछ पल इसी अवस्था में रहने के बाद वापस पेट के बल लेट जाएं।
पश्चिमोत्तानासन
इसे करने से आप न सिर्फ कई स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रहेंगे बल्कि आपका शरीर लचीला होगा और कमर व जांघ की चर्बी कम होगी।इसके लिए सबसे पहले सीधे बैठ जाएं और दोनों पैरों को फैलाकर एक सीध में रखें। दोनों पैर सटाकर रखें।दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और कमर को बिल्कुल सीधा रखें।फिर झुककर दोनों हाथों से पैरों के दोनों अंगूठे पकड़ने की कोशिश करें।ध्यान रहे इस दौरान आपके घुटने न मुड़ें और न ही आपके पैर जमीन से ऊपर उठें।
पूर्वोत्तानासन
यह शरीर के निचले भाग और बाजुओं को सुडौल बनाने के लिए अच्छा आसन है। इससे शरीर लचीला रहता है और चर्बी घटाने में आसानी होती है।इसके लिए पैरों को सामने की ओर फैलाकर सीधे बैठ जाएं।पंजे जुड़े होने चाहिएं और रीढ़ की हड्डी सीधी रखें।अब दोनों हाथों को जमीन पर टिकाकर कमर के निचले हिस्से को ऊपर की ओर उठाएं।कुछ सेकंड इस अवस्था में रहने के बाद वापस सामान्य अवस्था में आ जाएं।