क्या आप भी शेविंग के बाद होने वाली समस्याओं से जूझ रहे हैं? जैसे दर्दनाक कट लगना, त्वचा का जलना, रैशेज पड़ना या फिर एक्ने? अगर हां, तो आपको सुरक्षित शेव करने के कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जानिए, कुछ आसान तरीकों से शेव के बाद स्किन को कैसे हेल्दी बनाएं। फोटोः गेटी इमेज
स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए रेजर चैक करें। ध्यान रखें वो गंदा ना हो और ब्लेड बहुत ज्यादा इसतेमाल ना हुआ हो। समय-समय पर ब्लेड बदलते रहें ताकि त्वचा को कोई संक्रमण ना हो सके।
शेविंग करने से पहले दाढ़ी को हल्के गुनगुने पानी से गीला कर लें।शेविंग जल्दबाजी में ना करें और रेजर के लंबे स्ट्रोक ना लें। इससे त्वचा में जलन और कटने की आशंका बढ़ जाती है।
एक ही जगह पर दो बार शेव करने की आदत को बदल लें। त्वचा पर शेव के दौरान कम से कम दबाव डालें।शेविंग के बाद ठंडे पानी से चेहरा अच्छे से धोएं। साथ ही आफ्टरशेव बाम या मॉश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा कोमल भी होगी।शेविंग क्रीम ऐलोविरा या विटामिन ई से युक्त होनी चाहिए। हमेशा क्रीम नरम लें जिससे रैशेज पड़ने या त्वचा में जलन कम हो।