चेहरे की दमक फीकी पड़ जाती है अगर होंठों फटे और रूखे हों। ऐसे में आप कितना भी लिप बाम लगाएं पर उनकी प्राकृतिक नमीं के लिए ठोस उपाय जरूरी है।ऐसे में अदरक, शहद और शक्कर से आप घर पर ही लिप स्क्रबर बना सकते हैं जिससे होठों को भरपूर नमीं भी मिलेगी और आपका बजट भी नहीं ढीला होगा।इनमें मौजूद विटामिन सी होंठों की त्वचा को बेहतर बनाता है और होठों को प्राकृतिक तौर पर ग्लॉसी बनाता है।
इसे बनाने के लिए शक्कर एक चम्मच लें। एक चम्मच शहद लें, एक अदरक का टुकड़ा और एक जार रखें। एक कटोरी में एक चम्मच चीनी रखें।अदरक के टुकड़े को अच्छी तरह साफ करने के बाद छील लें और बारीक काट लें। अदरक के कारण होठों पर रक्त संचार अच्छी तरह होता है।अब इसमें शहद मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें। यह मिश्रण दानेदार जेली की तरह लगना चाहिए।
इसे लगाने में कुछ चीजों का ध्यान देना जरूरी है। पुराने टूथब्रश या मस्कारा ब्रश की सहायता से होंठो पर लगाएं।हल्के हाथों से होंठों पर गोलाकार मसाज करें और फिर कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें।इसे गुनगुने पानी या टिशु पेपर से साफ करें। नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से होठों की नमीं वापस लौट आएगी।